टीम का माहौल ठीक, मनमुटाव की खबरें झूठीं : कोहली

Team atmosphere is fine, tactics are false: Kohli
टीम का माहौल ठीक, मनमुटाव की खबरें झूठीं : कोहली
टीम का माहौल ठीक, मनमुटाव की खबरें झूठीं : कोहली
हाईलाइट
  • भारत को इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था
  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को टीम में मनमुटाव की खबरों को सिरे से खारिज किया और कहा कि ड्रेसिंग रूम के अंदर का माहौल बिल्कुल ठीक है तभी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है
मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को टीम में मनमुटाव की खबरों को सिरे से खारिज किया और कहा कि ड्रेसिंग रूम के अंदर का माहौल बिल्कुल ठीक है तभी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

भारत को इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम में मनमुटाव की खबरों ने जोर पकड़ लिया था और कहा जाने लगा था कि उपकप्तान रोहित शर्मा और कप्तान कोहली के दो धड़ों में बंट गई है।

कोहली ने हालांकि विंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले इन तरह की खबरों को खारिज किया और कहा कि टीम में कुछ भी गलत नहीं है। कोहली ने साथ ही कहा कि अगर उन्हें किसी से परेशानी या फिर किसी तरह की असुरक्षा होती है तो यह उनके चेहरे पर दिख जाता है।

कोहली ने विंडीज दौर के लिए रवाना होने से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैंने हाल ही में मीडिया में काफी खबरें सुनी हैं, लेकिन मैं इतना ही कह सकता हूं कि टीम का माहौल ठीक है और तभी टीम अच्छा कर रही है। अगर टीम के अंदर चीजें सही नहीं होतीं तो हम वो सब हासिल नहीं कर पाते जो हमने किया है।

कोहली ने कहा, मुझे अगर किसी से परेशानी होती है तो वो मेरे चेहरे पर दिख जाता है। मेरे और रोहित में सब कुछ ठीक है। मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं। इसमें किसका क्या फायदा है? मैं ड्रेसिंग रूम का माहौल आपको यहां से नहीं बता सकता। आप खुद आकर देख लीजिए की टीम के खिलाड़ी आपस में किस तरह से रहते हैं। किस तरह हम कुलदीप यादव और एमएस धोनी के साथ किस तरह एकसमान पेश आते हैं।

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने टीम के कोचिंग स्टाफ को चुनने के लिए नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का गठन किया है जिसमें कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांथा रंगास्वामी हैं। कोहली ने कहा कि नई सीएसी ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया हैे।

कप्तान ने कहा, सीएसी ने अभी तक मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है। रवि भाई के साथ हमने अच्छा काम किया है। सीएसी अगर मुझसे मेरी राय मांगेगी तो मैं दूंगा लेकिन अभी तक मुझसे कुछ पूछा नहीं गया है।

विंडीज दौरा तीन अगस्त से शुरू हो रहा है जहां टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

--आईएएनएस

Created On :   29 July 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story