दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Team India announcement for Test series against South Africa
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस साल के अंत में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। यहां भारतीय टीम 3 टेस्ट मैच, 6 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी। टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इसमें अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। वहीं दूसरे विकेटकीपर के रूप में पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पंड्या को भी टीम में जगह दी गई है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन. आर. जडेजा, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 टी-20 मैचों की सीरीज 20 दिसंबर से शुरू हो रही है। इसमें विराट कोहली को आराम दिया गया है। 20, 22 और 24 दिसंबर को होने वाले इन मैचों में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।
 


श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे्य, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीव यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थंपी, जयदेव उनादकत।
 

Created On :   4 Dec 2017 10:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story