टीम इंडिया को मिल गया नया फिनिशर !

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:28 AM IST
टीम इंडिया को मिल गया नया फिनिशर !
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने शानदार प्रदर्शन से अब फिनिशर का रोल निभाने को तैयार हैं।
पांड्या का मानना है कि वो फिनिशर की भूमिका को बहुत अच्छे से निभाना जानते हैं। पांड्या अपने लक्ष्य को पीछा करने की बारीकियों से बहुत अच्छी तरह से सीख रहे हैं। हार्दिक को मालूम है कि मैच को कैसे खत्म किया जाता है भारतीय टीम में लंबे समय से टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मैच फिनिशर की भूमिका को निभाते आए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में होने बाले पांचवें वन-डे से पहले पांड्या ने कहा, 'मेरे ख्याल से आपको चीजें करने के लिए बहादुर बनना जरूरी है। मैंने अपने खेल में विश्वास किया, अपने आप पर विश्वास किया, परिस्थिति देखी और उसके हिसाब से खेला। मैंने कभी अपने आप को एक जैसा बल्लेबाज नहीं माना जो आते ही गेंद पर प्रहार करे। मुझे लगता है कि स्कोरबोर्ड देखकर अपना खेल खेलता हूं। इसी तरह मैं क्रिकेट सीख रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि इस तरह मैच फिनिश करूं। मुझे लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए जाना जाता है, लेकिन मैंने कड़ी मेहनत वाली पारी भी खेली। मेरी जिंदगी में अब तक मैंने ऐसे नंबर पर आकर बल्लेबाजी की, जहां आते ही पहली गेंद से हमला करना जरुरी है। पिछले मैच में परिस्थिति मुझसे रन दौड़कर लेने की दरकार कर रही थी, जो कि मैंने कर रहा था। दुर्भाग्यवश मैं आउट हो गया, लेकिन मेरी योजना मैच पूरा ख़त्म करने की थी।'
भारतीय टीम एक ऐसे बल्लेबाज की खोज में है, जिसमें मैच फिनिश करने की काबिलियत हो। हार्दिक पांड्या इस भूमिका में फिलहाल उपयुक्त नजर आ रहे हैं। टीम प्रबंधन उन्हें मौके देकर 2019 विश्व कप से पहले फिनिशर की भूमिका सौंप सकता है।
Created On :   6 July 2017 10:43 AM IST
Next Story