राजकोट टी-20 के बाद निशाने पर आए धोनी, लक्ष्मण बोले- युवाओं को मिले मौका

Team India should give chance to Young players instead of MS Dhoni says VVS Laxman
राजकोट टी-20 के बाद निशाने पर आए धोनी, लक्ष्मण बोले- युवाओं को मिले मौका
राजकोट टी-20 के बाद निशाने पर आए धोनी, लक्ष्मण बोले- युवाओं को मिले मौका

डिजिटल डेस्क, राजकोट। शनिवार को हुए इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 में इंडिया टीम को कीवियों से 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से इंडियन टीम के फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी निशाने पर आ गए हैं। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अब फॉर्मर क्रिकेटर्स ने भी एमएस धोनी को आड़े हाथों लिया है। टीम इंडिया के फॉर्मर बैट्समैन वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि अब नए खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए। इसके साथ ही अजीत आगरकर का भी यही कहना है। 

 

वीवीएस लक्ष्मण ने क्या कहा? 

 

Image result for vvs laxman

 

टीम इंडिया के फॉर्मर बैट्समैन वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि "जब विराट कोहली और एमएस धोनी क्रीज पर थे, तब धोनी बार-बार विराट को स्ट्राइक दे रहे थे। कोहली की स्ट्राइक रेट जहां 160 थी, वहीं धोनी 80 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे। जो उस वक्त काफी नहीं था, क्योंकि उस वक्त टीम इंडिया बड़े टारगेट का पीछा कर रही थी।" उन्होंने आगे कहा कि "मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि एमएस धोनी टी-20 में नए खिलाड़ियों को मौका दे। ये युवाओं के लिए काफी जरूरी है, क्योंकि इसके जरिए वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बना सकते हैं, जबकि धोनी अभी भी वनडे क्रिकेट में अच्छा खेल रहे हैं।"

 

अजीत आगरकर का क्या है कहना? 

 

Image result for ajit agarkar

 

वहीं धोनी के प्रदर्शन पर अजीत आगरकर का भी ऐसा ही कुछ कहना है। उन्होंने कहा कि "अब टीम इंडिया को टी-20 के लिए ऑप्शन तलाश लेना चाहिए। हालांकि वनडे मैचों में धोनी का प्रदर्शन अच्छा है। जब आप कैप्टन होते हैं, तब सिचुएशन कुछ और होती है, लेकिन क्या केवल एक बैट्समैन के तौर पर धोनी को याद किया जाएगा? मुझे लगता है ऐसा नहीं होने वाला है।" उन्होंने आगे कहा कि "केवल शनिवार के मैच में ही नहीं, बल्कि पिछले कई टी-20 मुकाबलों में देखा गया है कि धोनी को क्रीज पर टिकने के लिए टाइम लग रहा है, लेकिन टी-20 में ज्यादा टाइम नहीं होता। यहां कम टीइम में ज्यादा करना होता है।" इसके आगे अजीत ने ये भी कहा कि "मैंने कई बार लोगों को ये कहते सुना है कि धोनी को अपनी बैटिंग का नंबर बदल लेना चाहिए, लेकिन धोनी इस बार 10वें ओवर में बैटिंग करने आए। मुझे लगता है कि कई बार ऐसा हो चुका है।" 

 

राजकोट में धोनी ने बनाए थे 49 रन

 

Related image

 

शनिवार को राजकोट में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में टीम इंडिया को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी। इस मैच में एमएस धोनी ने 37 बॉलों पर 49 रनों की इनिंग खेली। धोनी जब बैटिंग करने आए, तब उनकी शुरुआत काफी धीमी थी और विराट और धोनी मिलकर सिर्फ सिंगल-डबल ही खेल रहे थे। जबकि उस समय टीम इंडिया को तेज खेलने की जरुरत थी। धोनी ने आखिरी के 19वें और 20वें ओवर में तेजी दिखाते हुए रन बनाए, हालांकि उनकी शुरुआत काफी धीमी थी। 

 

Created On :   6 Nov 2017 1:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story