टीम हरी-भरी पिच पर दौड़ने का इंतजार कर रही : कोच रॉकी

Team waiting to run on green pitch: Coach Rocky
टीम हरी-भरी पिच पर दौड़ने का इंतजार कर रही : कोच रॉकी
टीम हरी-भरी पिच पर दौड़ने का इंतजार कर रही : कोच रॉकी
हाईलाइट
  • टीम हरी-भरी पिच पर दौड़ने का इंतजार कर रही : कोच रॉकी

नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला फुटबाल टीम की मुख्य कोच मेमोल रॉकी आगामी एएफसी महिला एशिया कप क्वालीफायर की तैयारी शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं।

गोवा में मंगलवार से शुरू होने वाले नेशनल कैम्प के लिए 30 महिला फुटबालरों को बुलाया गया है। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से टीम का यह पहला कैम्प होगा।

कोच रॉकी ने एआईएफफ की वेबसाइट से कहा, लड़कियों ने नहीं खेला है। वे सभी कैम्प से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं। हमने काफी लंबे समय से महिला फुटबाल टीम को खेलते हुए नहीं देखा है। अब कैम्प में शामिल होने और हरी-भरी पिच पर दौड़ने का इंतजार कर रही है।

भारत ने इस साल जून में 2022 में भारत में होने वाली महिला एशिया कप की मेजबानी हासिल की है।

कोच रॉकी ने इस टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए कहा, एएफसी महिला एशिया कप बड़ा टूर्नामेंट है जिसमें भारतीय महिला सीनियर राष्ट्रीय टीम खेलेगी। हम ओलंपिक क्वालीफायर में खेले थे लेकिन एएफसी महिला एशिया कप बिलकुल अलग तरह का मुकाबला है।

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   30 Nov 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story