- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Teams touring India to play practice matches against Afghanistan: BCCI
दैनिक भास्कर हिंदी: BCCI का बड़ा फैसला, अफगानिस्तान टीम को होगा फायदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही के दिनों में टेस्ट क्रिकेट का दर्जा हासिल करने वाली अफगानिस्तान की टीम के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अफगानिस्तान क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए फैसला लिया है कि भारत दौरे पर आने वाली सभी टीमें अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगी। बीसीसीआई का कहना है कि ऐसा होने से युद्ध और आतंकवाद से पीड़ित अफगानिस्तान को लगातार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव मिलेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अनुसार बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने अफगानिस्तान दौरे के दौरान ये घोषणा की है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों पर चर्चा के लिए बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिन अमिताभ चौधरी अफगानिस्तान पहुंचे हैं। भारत 14 से 18 जून तक अफगानिस्तान के ऐतिहासिक पहले क्रिकेट टेस्ट की बेंगलुरु में मेजबानी करेगा। अमिताभ चौधरी ने कहा कि इस फैसले से खिलाड़ियों के मनोबल और कौशल में इजाफा होगा। चौधरी ने आगे कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के निमंत्रण पर काबुल आना सम्मान की बात है, अफगानिस्तान के खिलाफ उसके पहले ऐतिहासिक टेस्ट में खेलना हमारे लिए सम्मान की बात है और हम इस मौके को जाने नहीं देना चाहते। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव ने ये भी कहा कि क्रिकेट से भारत और अफगानिस्तान के संबंध और मजबूत होंगे और शांति का संदेश जाएगा। उन्होंने बताया कि आईपीएल में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के खेलने के कारण में उन्हें काफी पसंद किया जाने लगा है।
वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष आतिफ मशाल का कहना है कि अब अफगानिस्तान आईसीसी का पूर्ण सदस्य है और हमारे बीसीसीआई के साथ अच्छे संबंध हैं, जिसमें और मजबूती आएगी, जब हम देश में खेल के विकास के लिए आगे एक साथ काम करेंगे। आतिफ ने ग्रेटर नोएडा के अलावा अफगानिस्तान के घरेलू मैचों के लिए देहरादून में दूसरा स्टेडियम मुहैया कराने के लिए भी बीसीसीआई का आभार व्यक्त किया।
देहरादून स्टेडियम बना अफगानिस्तान का होम ग्राउंड
हाल ही में देहरादून में बने नए क्रिकेट स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए बनाए गए पैमानों के अनुरूप पाया गया है और उसे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की हरी झंडी दे दी गई है। उत्तराखंड सरकार की ओर से बनाए गए इस नवनिर्मित स्टेडियम को अफगानिस्तान के घरेलू मैदान के तौर पर चुना गया है और यहां पर अफगानिस्तान टीम तीन, पांच और सात जून को बांग्लादेश के खिलाफ तीन T-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ED ने लगाया फेमा एक्ट के तहत BCCI सहित अन्य पर 121 करोड़ का जुर्माना
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार से BCCI की अपील, भारत-पाक सीरीज पर स्थिति स्पष्ट करे सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: BCCI को IPL की तरह ही टेस्ट क्रिकेट के लिए भी कुछ करना चाहिए: गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार अफगानिस्तान, इस टीम के साथ होगा आगाज