तेजस्वनी शंकर ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड

tejaswini shankar smashes national record
तेजस्वनी शंकर ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड
तेजस्वनी शंकर ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • तेजस्वनी शंकर ने 22वें फेडरेशन कप की सीनियर नेशनल एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में हाई जंप का स्वर्ण जीतते हुए अपना ही पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
  • शंकर ने 2.28 के बार को पार कर 2.26 मीटर का अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2016 में कोयंबटूर में जूनियर स्तर पर हासिल किया था।
  • सिद्धार्थ यादव जो हरियाणा स्टेट से आये हुए थे उन्होंने भी 2.25 मीटर की ऊंचाई पार कर सिल्वर मैडल हसिल किया।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। तेजस्वनी शंकर ने 22वें फेडरेशन कप की सीनियर नेशनल एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में हाई जंप का स्वर्ण जीतते हुए अपना ही पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शंकर ने 2.28 के बार को पारकर 2.26 मीटर का अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोडा जो उन्होंने 2016 में कोयंबटूर में जूनियर स्तर पर हासिल किया था। शंकर ने पहले एक कॉलेजिएट इवेंट में 2.28 मीटर की ऊंचाई पार की थी, लेकिन यह उनका पहला भारतीय एथेलेटिक फेडरेशन इवेंट था। 

 

Image result for tejaswini shankar high jump

 

बता दें कि शंकर अभी केंसास स्टेट यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के जरिये चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे हैं। शंकर  चाहते हैं कि वो 2.31 मीटर का रिकॉर्ड बनाए। हालांकि वो इसके काफी करीब पहुंच गए थे, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में वो असफल रहे।

 

Image result for tejaswini shankar high jump

 

शंकर ने बताया कि वो इस ऊंचाई तक पहले ही अमेरिका में जंप कर चुके हैं, लेकिन उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उन्होंने ये कॉम्पिटीशन भारत में क्लियर किया। शंकर ने कहा कि "मुझे और मेहनत की जरूरत है। मेरी उम्मीद है कि आने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में 2.31 मीटर की ऊंचाई को मैं जरूर पार कर लूंगा"। इतना ही नहीं सिद्धार्थ यादव जो हरियाणा स्टेट से आये हुए थे उन्होंने भी 2.25 मीटर की ऊंचाई पार कर सिल्वर मैडल हसिल किया। उनका भी चयन आने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में कर लिया गया है। 


 

Created On :   9 March 2018 12:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story