BCCI की सदस्यता के लिए बांबे हाई कोर्ट पहुंचा तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन

By - Bhaskar Hindi |22 March 2018 6:59 PM IST
BCCI की सदस्यता के लिए बांबे हाई कोर्ट पहुंचा तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फार किक्रेट इन इंडिया (बीसीसीआई) की सदस्यता दिए जाने की मांग को लेकर तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में एसोसिएशन ने दावा किया है कि उसने साल 2016 में बीसीसीआई की एसोसिएट सदस्यता के लिए आवेदन किया था लेकिन अब तक बीसीसीआई ने आवेदन पर कोई निर्णय नहीं लिया है। इसलिए बीसीसीआई को निर्देश दिया जाए कि वह हमारे आवेदन पर निर्णय ले।
गुरुवार को जस्टिस शांतनु केमकर व जस्टिस एमएस कर्णिक की बेंच के सामने यह याचिका सुनवाई के लिए आयी। सुनवाई के दौरान बीसीसीआई के वकील ने कहा कि उन्हें इस मामले में निर्देश लेने के लिए वक्त दिया जाए। इसके बाद बेंच ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी।
Created On :   23 March 2018 12:29 AM IST
Next Story