तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर साझा की मॉनसून की कहानी

Tendulkar shared the story of monsoon on social media
तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर साझा की मॉनसून की कहानी
तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर साझा की मॉनसून की कहानी

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने लाखों प्रशंसकों से अपनी मॉनसून की कहानी साझा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि एक कप चाय के साथ बारिश का आनंद लेने का उनका पल सबसे अधिक आनंददायक है।

तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह एक कप चाय के साथ खड़े हैं और पीछे भारी बारिश हो रही है।

उन्होंने कहा, मॉनसून, मेरे लिए हमेशा मेरे बगीचे में एक गर्म कप चाय के लिए बुलाता है। चाय का एक गर्म कप आराम का एहसास दिलाता है जहां मैं अपने घर में मौसम का आनंद ले सकता हूं। यह मेरे लिए एक रेन रैडर होने का मतलब है। आपकी मॉनसून की कहानी क्या है?।

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने हाल में कहा था कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के सीमित ओवर क्रिकेट के कप्तान बाबर आजम मौजूदा समय में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो उन्हें सचिन की याद दिलाते हैं।

बिशप ने कहा था कि विराट और बाबर सीधी रेखाओं (स्ट्रेट लाइंस) में खेलना पसंद करते हैं जिससे आप आप सचिन तेंदुलकर को याद करते हैं।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   11 Aug 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story