हुरकाज को हराकर इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे दिमित्रोव

Tennis: Dimitrov reached the semi-finals of Indian Wells by defeating Hurkacz
हुरकाज को हराकर इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे दिमित्रोव
टेनिस हुरकाज को हराकर इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे दिमित्रोव

डिजिटल डेस्क, इंडियन वेल्स। बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने यहां जारी परिबास ओपन के क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दिमित्रोव ने हुरकाज से पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद हरा दिया। इससे पहले उन्होंने शीर्ष सीड रूस के डेनिल मेदवेदव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

23वीं सीड दिमित्रोव, हुरकाज को दो घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-4, 7-6(2) से हराकर अपने पहले एटीपी मास्टर्स 1000 के सेमीफाइनल में पहुंचे। इस जीत के साथ ही दिमित्रोव ने 1000 मास्टर्स में अपनी 100वीं जीत दर्ज की।

क्वार्टर फाइनल के पहले सेट में हुरकाज से पिछड़ने के बाद उन्होंने दूसरे सेट में दो ब्रेक प्वांइट अर्जित किए। इस जीत के बाद 23वीं सीड ने हुरकाज के खिलाफ एटीपी हेड टू हेड सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब सेमीफाइनल में दिमित्रोव का मुकाबला ब्रिटेन के कैमरुन नॉरी से शनिवार को होगा।

 

(आईएएनएस)

Created On :   15 Oct 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story