टेनिस : निशियोका डेलरे बीच ओपन के फाइनल में

Tennis: Nishiyoka Delray Beach Open Final
टेनिस : निशियोका डेलरे बीच ओपन के फाइनल में
टेनिस : निशियोका डेलरे बीच ओपन के फाइनल में
हाईलाइट
  • टेनिस : निशियोका डेलरे बीच ओपन के फाइनल में

वाशिंगटन, 23 फरवरी (आईएएनएस)। जापान के निशियोका योशिहितो ने छठी सीड फ्रांस के यूगो हम्बर्ट को 1-6, 6-4, 6-0 से हराकर डेलरे बीच ओवन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, निशियोका ने 2018 में शेनझेन ओपन के रूप में अपना पहला एटीपी खिताब जीता था।

फाइनल में निशियोका का सामना दूसरी सीड कनाडा के मिलोस रोओनिक और चौथी सीड अमेरिका के रैली ओपेल्का के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

रोओनिक और ओपेल्को के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रविवार को आयोजित किया जाएगा।

 

Created On :   23 Feb 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story