टेनिस : अटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रजनेश

By - Bhaskar Hindi |13 Nov 2020 11:31 AM IST
टेनिस : अटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रजनेश
हाईलाइट
- टेनिस : अटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रजनेश
कैरी (अमेरिका), 13 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुनेस्वरन ने यहां जारी एटीपी चैलेंजर इवेंट-अटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
प्रजनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल में तीन सेट के कड़े संघर्ष के बाद अमेरिका के जैक सॉक को हराया।
प्रजनेश ने यह मैच 6-7 (3), 6-2, 7-6(5) से जीता। यह मुकाबला लगभग तीन घंटे तक चला।
दुनिया के 146वें नम्बर के खिलाड़ी प्रजनेश अब ब्राजील के क्वालीफायर खिलाड़ी थॉमज बेलुची से भिड़ेंगे।
इस इवेंट में हिस्सा ले रहे एक और भारतीय रामकुमार रामनाथन को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। रामकुमार ने एकल और युगल दोनों वर्गो में हिस्सा लिया था।
जेएनएस
Created On :   13 Nov 2020 5:01 PM IST
Tags
Next Story