टेनिस : शरण-सिताक की जोड़ी डेलरे बीच ओपन से बाहर

Tennis: Sharan-Sitak pair out of Delray Beach Open
टेनिस : शरण-सिताक की जोड़ी डेलरे बीच ओपन से बाहर
टेनिस : शरण-सिताक की जोड़ी डेलरे बीच ओपन से बाहर
हाईलाइट
  • टेनिस : शरण-सिताक की जोड़ी डेलरे बीच ओपन से बाहर

फ्लोरिडा, 22 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के नंबर-2 पुरुष युगल खिलाड़ी दिविज शरण और उनके जोड़ीदार न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक की जोड़ी डेलरे बीच ओपन से बाहर हो गई है।

शरण और सिताक की जोड़ी को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड और मौजूदा चैंपियन माइक और बाब ब्रायन की जोड़ी से 2-6 6-4 3-10 से हार का सामना करना पड़ा।

ब्रायन बंधु आखिरी बार डेलरे बीच ओपन में खेल रहे हैं। वे इस साल अमेरिकी ओपन के बाद संन्यास लेने वाले हैं।

शरण ने इस मैच के बारे में कहा, ब्रायन बंधुओं के खिलाफ यह कड़ी चुनौती थी और इस जीत के लिए उन्हें बधाई। सिताक और मैंने इस टूर्नामेंट से कुछ अच्छी चीजें सीखीं हैं और अब हम अगले सप्ताह चिली में अच्छा करने की कोशिश करेंगे।

Created On :   22 Feb 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story