टेनिस : ज्वेरेव ने चीन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

Tennis: Zverev enters China Open pre-quarterfinals
टेनिस : ज्वेरेव ने चीन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
टेनिस : ज्वेरेव ने चीन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

बीजिंग, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। वर्ल्ड नंबर-6 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी चीन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

ज्वेरेव ने टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में सीधे सेटों में अमेरिका के वर्ल्ड नंबर-46 फ्रांसेस टिआफोए को 6-3, 6-2 से मात दी।

प्री-क्वार्टर फाइनल में जर्मन खिलाड़ी का सामना कनाडा के फेलिक्स आलिसियामे के खिलाफ होगा।

एकल वर्ग के पहले दौर के एक मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-34 ब्रिटेन के काइल एंडमंड को उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

वाइल्डकार्ड चीन के झांग झिझेन ने तीन सेट तक चले एक बेहद कड़े मैच में ब्रिटेन के खिलाड़ी को 6-4, 3-6, 7-6 (5) से पराजित किया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला बेहद कड़ा रहा और आखिरी सेट टाई-ब्रेकर तक गया जहां स्थानीय खिलाड़ी ने 7-5 से बाजी मारी।

वह 2012 के बाद चीन ओपन में जीत दर्ज करने वाले पहले चीनी खिलाड़ी बन गए हैं।

Created On :   1 Oct 2019 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story