टेटे रैंकिंग : शरथ-साथियान युगल में टॉप-20 में पहुंचे

By - Bhaskar Hindi |7 March 2020 8:30 PM IST
टेटे रैंकिंग : शरथ-साथियान युगल में टॉप-20 में पहुंचे
हाईलाइट
- टेटे रैंकिंग : शरथ-साथियान युगल में टॉप-20 में पहुंचे
नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। अचंता शरत कमल और जी. साथियान की पुरुष युगल जोड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की ताजा विश्व रैंकिंग में टॉप-20 में जगह बना ली है।
पिछले महीने ही हंगरी ओपन का खिताब जीतने वाली इस भारतीय जोड़ी 20 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 17वें नंबर पर पहुंच गई है।
महिला एकल रैंकिंग में सुर्तिथा मुखर्जी 51 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ 109वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
कोलकाता की मुखर्जी सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले मणिका बत्रा हैं, जो पांच पायदान ऊपर उठकर 62वें विराजमान हो गई हैं।
पुरुष एकल वर्ग में साथियान 31वें, शरत 38वें, हरमीत देसाई 87वें और एंथनी अमलराज 98वें नंबर पर हैं।
Created On :   7 March 2020 8:30 PM IST
Next Story