मौजूदा एफ1 चैंपियनशिप रद्द होनी चाहिए : एसलेस्टन
लंदन, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व फॉर्मूला वन बॉस बर्नी एसलेस्टन का मानना है कि 2020-21 सीजन चैंपियनशिप को रद्द कर देनी चाहिए।
2020-21 सीजन चैंपियनशिप के पहले आठ रेस या तो रद्द किए जा चुके हैं या फिर स्थगित किए जा चुके हैं।
इनमें मोनाको ग्रां प्री भी शामिल हैं और 89 साल के एसलेस्टन का मानना है कि कोरोनावायरस के कारण मौजूदा समय में रेस की कल्पना करना भयानक है।
एसलेस्टन ने बीबीसी रेडियो से कहा, इस साल हमें चैंपियनशिप को रोकनी चाहिए और अगले साल दोबारा शुरू करनी चाहिए क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि मौजूदा स्थिति में चैंपियनशिप का शुरू हो पाना संभव है।
उन्होंने कहा, पहले ही आठ रद्द या स्थगित हो चुके हैं और मैं और ज्यादा होते नहीं देख सकता। यह बहुत ही मुश्किल स्थिति है।
किसी भी चैंपियनशिप की वैद्धता के लिए कम से कम आठ रेस पूरी होनी जरूरी है जबकि इसके शुरूआती आठ रेस पहले ही रद्द या स्थगित किए जा चुके हैं जबकि अब केवल 14 ही रेस बची है।
यह सीजन मौजूदा चैंपियन लुइस हेमिल्टन के लिए काफी खास है क्योंकि वह माइकल शुमाकर के रिकॉर्ड सात चैंपियनशिप की बराबरी करने के करीब है।
- - आईएएनएस
Created On :   5 April 2020 11:06 PM IST