जिंक फुटबाल अकादमी में मौजूद सुविधाएं देख अभिभूत हुए छेत्री

The facilities available at the Zinc Football Academy were overwhelmed by the Chhetri
जिंक फुटबाल अकादमी में मौजूद सुविधाएं देख अभिभूत हुए छेत्री
जिंक फुटबाल अकादमी में मौजूद सुविधाएं देख अभिभूत हुए छेत्री
हाईलाइट
  • छेत्री ने हिंदुस्तान जिंक द्वारा संचालित जिंक फुटबाल से जुड़े युवा फुटबालरों के साथ इंटरेक्टिव सेशन में हिस्सा लिया और कहा कि इस तरह की पहल से न केवल राजस्थान फुटबाल बल्कि भारतीय फुटबाल को भविष्य में नई ऊंचाई मिलेगी
  • भारत की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने शनिवार को उदयपुर के जावर स्थित जिंक फुटबाल अकादमी का दौरा किया और इस दौरान वह यहां मौजूद विश्वस्तरीय सुविधाओं को देख
उदयपुर, 27 जुलाई (आईएएनएस)। भारत की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने शनिवार को उदयपुर के जावर स्थित जिंक फुटबाल अकादमी का दौरा किया और इस दौरान वह यहां मौजूद विश्वस्तरीय सुविधाओं को देखकर अभिभूत नजर आए।

छेत्री ने हिंदुस्तान जिंक द्वारा संचालित जिंक फुटबाल से जुड़े युवा फुटबालरों के साथ इंटरेक्टिव सेशन में हिस्सा लिया और कहा कि इस तरह की पहल से न केवल राजस्थान फुटबाल बल्कि भारतीय फुटबाल को भविष्य में नई ऊंचाई मिलेगी।

जिंक फुटबाल वेदांता समूह की कंपनी- हिंदुस्तान जिंक की पहल है। यह एक पूर्णकालिक आवासीय अकादमी है, जिसमें 40 श्रेष्ठ अंडर-15 फुटबालरों में को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन बच्चों का चयन राज्यभर में आयोजित ट्रायल्स के माध्यम से 5000 से अधिक बच्चों के बीच से चुना गया है।

छेत्री ने कहा, मैंने राजस्थान में पहली बार कोई फुटबाल अकादमी देखी है और मैं यह देखकर वाकई खुश हूं कि यहां विश्व स्तरीय सुविधा मौजूद है। जिंक फुटबाल जैसी पहल में जिस तरह की विश्व स्तरीय सुविधा तैयार की गई है, उससे आने वाले समय में भारतीय फुटबाल को ऊपर ले जाने में मदद मिलेगी। मैं तो यही सोच रहा हूं कि जब मैं बड़ा हो रहा था, तब मुझे इस तरह की सुविधा और इंफ्रास्ट्रक्चर क्यों नहीं मिली। मुझे यकीन है कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चे न सिर्फ राजस्थान में बल्कि राष्ट्र स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

वेदांता फुटबाल के अध्यक्ष अन्नय अग्रवाल ने कहा, छेत्री को नई ऊंचाइयों को छूने के लिए बेताब युवा फुटबालरों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए देखना वाकई शानदार पल है।

--आईएएनएस

Created On :   27 July 2019 6:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story