आईएनआरसी का अंतिम राउंड कोच्चि में, रोमांच भिड़ंत के आसार
कोच्चि, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन गौरव गिल जीत के साथ साल का अंत करना चाहेंगे। पापुलर रैली में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गौरल गिल इस सप्ताहांत यहां होने वाली चैम्पियंस याच क्लब एफएमएससीआई इंडियन रैली चैम्पियनशिप 2019 के अंतिम राउंड को हर हाल में जीतना चाहेंगे।
जेके टायर के चालक गौरव अपने नेवीगेटर मूसा शरीफ के साथ इस सीजन में कई बार मुश्किलों से गुजरे हैं। इन दोनों को कई मौकों पर टेक्निकल फेल्योर का सामना करना पड़ा है। अभी वह चार राउंड से 29 अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं।
गौरव गिल के टीम-मेट डीन मास्कारेनहास अपने सह चालक श्रुप्था पाडीवाल के साथ 47 अंक लेकर ओवरऑल कटेगरी में तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा वह आईएनआरसी 2 क्लास में लीड कर रहे हैं। उन्हें हालांकि एमआरएफ चालकों चेतन शिवराम (साथी चालक दिलीप शरण) और फेबिद अहमर (साथी चालक सनथ जी।) से कड़ी चुनौती मिलने वाली है, जो कि ओवरऑल कटेगरी में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
चेतन बीते दो राउंड में विजेता रहे थे और उनके खाते में 75 अंक हैं। उनके पास 24 अंकों की शानदार बढ़त है। चेतन इस सीजन में सरप्राइज पैक रहे हैं। वह शानदार ड्राइव कर रहे हैं और अब तक के करियर की सबसे बड़ी जीत के करीब हैं।
टीम चैम्पियंस के फेबिद अहमर के खाते में 51 अंक हैं और वह इस राउंड में प्रबल दावेदार के तौर पर शुरुआत करेंगे। अगर वह चेतन को शीर्ष से हटा नहीं सके तो वह चेतन और अपने बीच के अंतर को कम करना चाहेंगे।
टीम चैम्पियंस के डॉ. बिक्कू बाबू अपने साथी चालक मिलेन जार्ज के साथ शानदार फार्म में हैं। वह भी इस राउंड में अपनी चमक बिखेरना चाहेंगे। बाबू के खाते में 41 अंक हैं और वह ओवरऑल कटेगरी में चौथे स्थान पर हैं। वह आईएनआरसी कटेगरी में डीन के साथ टाई पर हैं।
बिक्कू बाबू ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह फाइनल राउंड में अपनी चमक दिखाते हुए ओवरऑल कटेगरी में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगे। रेस कांसेप्ट के यूनुस इलियास अपने साथी चालक हरीष गौड़ा के साथ आईएनआरसी 2 कटेगरी में तीसरे स्थान पर हैं। वह दूसरे स्थान पर काबिज डीन से 13 अंक पीछे हैं।
जेके टायर समर्थित चालक के पास स्पीड और क्वालिटी है और इसके दम पर वह दिग्गजों को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। वह अपने प्रदर्शन के दम पर चैम्पियनशिप में अपने लिए नया अध्याय लिखना चाहेंगे। यूनुस ने पॉपुलर रैली जीती थी और वह इस सीजन की समाप्ति शानादर नोट के साथ करने को आतुर होंगे।
आईएनआरसी 3 कटेगरी में चेतन और फेबिद के बीच जोरदार टक्कर है। इन दोनों के बीच नौ अंकों का अंतर है और इनके बीच की टक्कर न सिर्फ इस कटेगरी के परिणाम को प्रभावित करेगी बल्कि यह ओवरऑल कटेगरी पर भी असर डालेगी।
आईएनआरसी 4 कटेगरी में टीम चैम्पियंस के वैभव मराठे 90 अंकों के साथ टेबल टॉपर हैं और इस साल का अंत शानदार तरीके से करने को आतुर हैं। वह हालांकि रक्षित अय्यर से सावधान रहना चाहेंगे, जो 79 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
कोट्टयम में होने वाले चैम्पियनशिप के फाइनल राउंड में शीर्ष स्थान के लिए 35 टीमों के बीच टक्कर होगी। रैली अस्फाल्ट पर होगी और इशके तहत 530 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इनमें से 121.74 किलोमीटर में 12 स्पेशल स्टेज होंगे, जो चालकों की परीक्षा लेंगे।
Created On :   20 Dec 2019 6:30 PM IST