फ़्रैंच ओपन के बादशाह का विंबलडन में जीत का सपना टूटा

The King of the French Open broke the dream of victory in Wimbledon
फ़्रैंच ओपन के बादशाह का विंबलडन में जीत का सपना टूटा
फ़्रैंच ओपन के बादशाह का विंबलडन में जीत का सपना टूटा

डिजिटल डेस्क, लंदन। लाल मट्टी के बदशाह कहे जाने स्पेनिश खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल विंबलडन में प्री- क्वार्टर फ़ाइनल मैच में हार गए हैं। इस हार के बार एक बार फिर उनका सपना टूट गया है। इससे पहले नडाल विंबलडन दो बार जीत चुके हैं और विंबलडन में जीत की हैट्रिक मारने का सपना अधूरा रह गया है।

प्री-क्वार्टर फ़ाइनल मे नडाल का मुकाबला लक्ज़मबर्ग के खिलाड़ी गाइल्स मुलर ने पांच सेटों मे 6-3, 6-4, 3-6, 4-6 और 15-13 से मात दी। रफ़ाएल दो सेट हारकर पिछड़ गये थे, लेकिन अगले दो सेट जीतकर मैच में वापसी कर ली। जिसके बाद उन्होंने मैच मे वापस लाने के लिए पूरी कोशिश की पर नडाल वापसी नहीं कर पाए और विबंलड़न से बाहर जाना पड़ा। मुल्लर और नडाल का 5वां सेट 2 घंटे 15 मिनट तक चला था। क्वार्टर फ़ाइनल में अब मुलर का मुक़ाबला मारिन चिलिच से होगा। नडाल और मुलर के बीच का ये मैच इस साल के विंबलडन का अब तक का सबसे रोचक मैच रहा है।

Created On :   11 July 2017 9:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story