श्रीलंका के खिलाफ किए प्रदर्शन को दोहराना होगा : पिंटो

The performance against Sri Lanka will have to be repeated: Pinto
श्रीलंका के खिलाफ किए प्रदर्शन को दोहराना होगा : पिंटो
श्रीलंका के खिलाफ किए प्रदर्शन को दोहराना होगा : पिंटो

काठमांडू (नेपाल), 26 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के अंडर-18 फुटबाल टीम के मुख्य कोच फ्लॉयड पिंटो ने कहा कि सैफ अंडर-18 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में उनकी टीम को श्रीलंका के खिलाफ किए गए प्रदर्शन को दोहराना होगा।

भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला, लेकिन दूसरे मैच में टीम ने श्रीलंका को 3-0 से करारी शिकस्त दी।

मैच के अंतिम दो गोल इंजुरी टाइम में किए गए।

पिंटो ने एक बयान में कहा, हमें बस अपनी शैली में फुटबाल खेलना था जिसे हम प्रशिक्षण सत्रों के दौरान बेहतर करते हैं। हमें गेंद पर नियंत्रण रखते हुए तेजी से अच्छे मौके बनाने थे। मुझे उम्मीद है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा हम और बेहतर होते जाएंगे।

पिंटो ने कहा, मैं श्रीलंका के खिलाफ किए गए प्रदर्शन से खुश हूं। लेकिन अगर हमें वांछित परिणाम प्राप्त करने हैं तो हर दिन वैसा प्रदर्शन करना होगा। हम मालदीव के खिलाफ सेमीफाइनल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रहना चाहेंगे।

भारत शुक्रवार को मालदीव का सामना करेगा।

Created On :   26 Sept 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story