किसने फोड़ा बेट्समैन पर हार का ठीकरा ?

The reason for loss match is the batsmen
किसने फोड़ा बेट्समैन पर हार का ठीकरा ?
किसने फोड़ा बेट्समैन पर हार का ठीकरा ?

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. टीम इंडिया की करारी हार के बाद बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का कहना है कि बल्लेबाजों ने अपनी क्षमता के अनुसार बल्लेबाजी नहीं की, स्कोर बहुत कम था जिसे आसानी से हासिल किया जा सकता था। बल्लेबाजों ने शॉट मारने में थोडी चूक कर दी, जो हार का एक बड़ा कारण बना।

वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को एंटीगुआ में खेले गए तीसरे वनडे में 11 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं। अब भारत को सीरीज जीतने के लिए आखिरी वनडे मैच हर हाल में जीतना होगा। हालांकि वह सीरीज नहीं हार सकत। वेस्टइंडीज फिलहाल 1-2 से पीछे है, ऐसे में उनकी कोशिश आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबर करने की होगी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 189 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया। टारगेट भले ही आसान था, लेकिन टीम इंडिया 49.4 ओवर में 178 पर ही सिमट गई और मैच 11 रन से हार गई।

Created On :   3 July 2017 9:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story