ऐसा भी समय था जब लग रहा था कि इस साल क्रिकेट नहीं होगा : पोप

- ऐसा भी समय था जब लग रहा था कि इस साल क्रिकेट नहीं होगा : पोप
लंदन, 6 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने कहा है कि ऐसा भी समय था कि जब उन्हें लगा था कि कोविड-19 के कारण इस साल क्रिकेट नहीं हो पाएगा।
कोविड-19 के बीच ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार हैं जिसका पहला मैच बुधवार से एजेस बाउल में शुरू हो रहा है।
पोप ने स्काई स्पोर्ट्स के कॉलम में लिखा, ऐसा भी समय था जब मुझे लगा था कि इस साल क्रिकेट नहीं होगा। मुझे लगता है कि यही सोच सभी के दिमाग में थी।
उन्होंने कहा, मुझे याद है कि जूम कॉल पर इंग्लैंड टीम के साथ जब मैं था तो हमें संभावित रणनीति के बारे में बताया गया था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों से बात करने करने के बाद हम सभी ने कहा था कि हवाई बातें लगती हैं। हम इस बात को लेकर साफ नहीं थे कि यह झूठी उम्मीदें हैं या नहीं, इसमें हमेशा शक था।
उन्होंने कहा, वेस्टइंडीज ने यहां आकर जो किया वह शानदार है। वह निश्चित तौर पर क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन वे उस जगह आए हैं जहां कोरोनावायरस उनके देश की अपेक्षा बहुत बुरी तरह से फैला है। इसके लिए हम उनकी तारीफ करते हैं।
Created On :   6 July 2020 8:00 PM IST