ये हैं दुनिया के 5 टॉप बैट्समैन, इनके नाम जो रिकॉर्ड है उसे कोई नहीं छूना चाहेगा

these are the worlds top 5 batsman who have scored more odi ducks
ये हैं दुनिया के 5 टॉप बैट्समैन, इनके नाम जो रिकॉर्ड है उसे कोई नहीं छूना चाहेगा
ये हैं दुनिया के 5 टॉप बैट्समैन, इनके नाम जो रिकॉर्ड है उसे कोई नहीं छूना चाहेगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। क्रिकेट का इतिहास देखा जाए तो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे महान बैट्समैन आए हैं, जिनकी बैटिंग देखते समय पलक तक नहीं झपकती थी। वो ऐसा खेलते थे कि उनकी बैटिंग के दीवाने न सिर्फ उनके देश के बल्कि विरोधी टीम के फैंस भी थे और आज भी उनका नाम वर्ल्ड के टॉप बैट्समैन में आता है। लेकिन इन टॉप बैट्समैन ने अपने करियर में जितने शतक लगाए हैं, उससे ज्यादा ये "ज़ीरो" पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। आज हम आपको उन्ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने करियर में ज्यादा बार "ज़ीरो" पर ही आउट हो गए। 

1. सनथ जयसूर्या : श्रीलंका की तरफ से ओपनिंग करने वाले जयसूर्या टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। जब जयसूर्या बैटिंग करने आते थे, तो विरोधी टीम की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती थी। जयसूर्या ने अपने जमाने के टॉप बॉलर्स की भी जमकर धुनाई की है, लेकिन वो अपने करियर में शतक लगाने से ज्यादा ज़ीरो पर आउट हो चुके हैं। जयसूर्या ने अपने करियर में 445 वनडे खेले थे, जिसमें उन्होंने 28 शतक लगा चुके हैं। जबकि जयसूर्या 34 बार ज़ीरो पर आउट हो चुके हैं। 

2. इंजमाम-उल हक : पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल हक जब बल्लेबाजी करने उतरते थे तो कई बार वो अकेले दम पर टीम को जीता कर ले आते थे। अपने भारी-भरकम शरीर की वजह से इंजमाम तेजी से शॉट लगाते थे, लेकिन उनके इस भारी-भरकम शरीर का नुकसान रन लेने में होता था। 378 वनडे में इंजमाम ने सिर्फ 10 शतक लगाई है, लेकिन वो 20 बार ज़ीरो पर आउट हुए हैं। 

3. एडम गिलक्रिस्ट : ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी का डर आज भी कई बॉलरों को होगा, क्योंकि गिलक्रिस्ट जब क्रीज पर आते थे तो वो हर बॉलर को पिटते थे। गिलक्रिस्ट जितने अच्छे बैट्समैन थे, उतने ही अच्छे वो विकेटकीपर भी थे। मगर गिलक्रिस्ट के नाम भी ये शर्मनाक रिकॉर्ड है। गिलक्रिस्ट ने 278 मैचों में 16 शतक लगाई है, जबकि वो 19 बार ज़ीरो पर आउट हो गए हैं। 

4. राहुल द्रविड़ : टीम इंडिया की "दीवार" कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ अच्छे-अच्छे बॉलरों के पसीने छुड़ा देते थे। चाहे कितना ही बड़ा बॉलर क्यों न आ जाए लेकिन द्रविड़ को हर कोई आसानी से आउट नहीं कर पाता था। द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 12 शतक जड़ी है, जबकि वो 13 बार बिना खाता खोले ही वापस जा चुके हैं। 

5. क्रिस गेल : गेल का नाम सुनते ही छक्के-चौकों को याद आ जाती है। गेल आते से ही बॉलरों की धुनाई करना शुरु कर देते थे। गेल जब भी अच्छा खेलते हैं, उस समय उनकी टीम को कोई नहीं हरा सका है। गेल ने टी-20 में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि वो अब तक वेस्टइंडीज के लिए 300 से ज्यादा वनडे खेल चुके हैं। आपको ये सोचकर हैरानी होगी कि क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी कई बार ज़ीरो पर आउट हो चुके हैं। गेल अब तक 23 बार ज़ीरो पर आउट हो चुके हैं, जबकि उनके नाम केवल 22 शतक ही है। 

Created On :   25 Aug 2017 8:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story