ये भी है कोच की रेस में, वेस्टइंडीज को जीता चुके है वर्ल्ड कप

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
ये भी है कोच की रेस में, वेस्टइंडीज को जीता चुके है वर्ल्ड कप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की होड़ लगी हुई है। क्रिकेट का बड़े सा बड़ा नाम पद के लिए आवेदन दे चुका है। अब इस रेस में एक और नाम जुड़ गया है। वो नाम है, वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर फिल सिमंस का।

बतौर विदेशी आवेदक के रूप में फिल सिमंस काफी बड़ा नाम हैं। 54 वर्षीय सिमंस 2004 में जिम्बाब्वे टीम के साथ जुड़े रहे। इसके बाद दो बार वेस्टइंडीज के कोच रहे और उनके रहते 2016 में कैरेबियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप भी जीता।

फिल सिमंस ने बाए 3675 रन

फिल सिमंस ने 143 वनडे मैचों में 11 बार नाबाद रहते हुए 67.96 की स्ट्राइक के साथ 3675 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक और 5 शतक जड़े। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 26 मैचों की 47 पारियों में सिमंस ने 1002 रन बनाए हैं। इस क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 87 विकेट भी झटके हैं।

ये बड़े नाम है शामिल

बता दें कि 10 जून को कोच के लिए मुंबई में इंटरव्यू होने जा रहा है और भारतीय कोच पद की दौड़ में टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश और वेंकटेश प्रसाद शामिल हैं।

Created On :   4 July 2017 11:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story