उपुल थरंगा को कप्तानी से हटाया, तिसारा परेरा होंगे श्रीलंका के नए कप्तान

Thisara perera become new captain replacing upul tharanga of sri lanka team
उपुल थरंगा को कप्तानी से हटाया, तिसारा परेरा होंगे श्रीलंका के नए कप्तान
उपुल थरंगा को कप्तानी से हटाया, तिसारा परेरा होंगे श्रीलंका के नए कप्तान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वनडे और T-20 में खराब दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम को तिसारा परेरा के रूप में नया कप्तान मिल गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने उपुल थरंगा को कप्तानी से हटाकर ऑलराउंडर तिसारा परेरा को नया कप्तान नियुक्त किया है। फिलहाल भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की T-20 सीरीज खेली जानी है।

जानकारी के अनुसार उपुल थरंगा की जगह नए कप्तान बने तिसारा परेरा ने इससे पहले यूएई और पाकिस्तान दौरे पर T-20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की थी और वह टीम इंडिया की मुश्किल चुनौती के लिए तैयार हैं। हालांकि यह दौरा उनके लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा।

परेरा को कप्तान बनाने से पहले चयनकर्ताओं ने काफी सारे नामों पर विचार किया और कई नामों को लेकर चर्चा हुई लेकिन अंत में परेरा को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया। एंजेलो मैथ्यूज को भी वनडे टीम की कप्तानी सौंपने पर चर्चा हुई लेकिन वो इन दिनों चोट से परेशान हैं, इसीलिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की। उन पर हमेशा चोट की वजह से टीम से बाहर होने का खतरा बना रहता है। इसलिए उनको कप्तानी नहीं दी गई।

गौरतलब है कि उपुल थरंगा की कप्तानी में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। श्रीलंकाई टीम का इस साल अगस्त में खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 0-5 से व्हाइट वॉश किया था। वहीं, अक्टूबर में खेली गई वनडे सीरीज में उन्हें पाकिस्तान से भी 0-5 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। वहीं 13 दिसंबर को चंडीगढ़ में दूसरा वनडे और 17 दिसंबर को वाइजैग में तीसरा वनडे खेला जाएगा। वनडे के बाद 3 मैचों की T-20 सीरीज भी खेली जाएगी।

Created On :   29 Nov 2017 4:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story