तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन वावरिंका विंबलडन से बाहर

डिजिटल डेस्क, लंदन. करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की उम्मीद लगाए बैठे स्टेन वावरिंका विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के पहले दौर में ही बाहर हो गए। बायें घुटने में चोट से परेशान वावरिंका को कल रात आल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर डेनिल मेदवेदेव ने चार सेट में 6-4, 3-6, 6-4, 6-1 से हराया।
सिर्फ तीन हफ्ते पहले फ्रेंच ओपन में उप विजेता रहे वावरिंका दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे, 9वीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी और अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने सोमवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट विंबलडन की विजयी शुरुआत की। रोमानिया की महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप, फ्रांस के पुरुष खिलाड़ी जो विलफ्रेड सोंगा ने टूर्नामेंट के पहले दौर के अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की है।
Created On :   4 July 2017 12:42 PM IST