टीकेआर ने त्रिनिदाद एंड टोबागो में बांटे 1000 खाने के पैकेट

TKR distributed 1000 food packets in Trinidad and Tobago
टीकेआर ने त्रिनिदाद एंड टोबागो में बांटे 1000 खाने के पैकेट
टीकेआर ने त्रिनिदाद एंड टोबागो में बांटे 1000 खाने के पैकेट

कोलकाता, 8 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली वेस्टइंडीज की टीम त्रिनिबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के मुश्किल समय में वह त्रिनिबागो क्षेत्र में खाने के पैकेट बांटने का कम कर रही है।

कैरिबियिन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी ने एक बायन में कहा कि टीकेआर ने हैडको लिमिटेड के साथ मिलकर यह पैकेट तैयार किए और वितरित किए हैं।

शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, टीकेराइडर्स ने हैडको लिमिटेड के साथ मिलकर अच्छा काम किया और उन जरूरतमंद लोगों को जो त्रिनिदाद एंड टोबागो में लगे लॉकडाउन के चलते संघर्ष कर रहे हैं, उन लोगों को एक हजार खाने के पैकेट बांटे।

इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने कुछ और आइटम बांटे और आगे भी खाने के पैकेट बांटने की बात कही है।

टीकेआर के निदेशक वैंकी मैसूर ने कहा, हम सभी जानते हैं कि यह परेशानी हमारे सामने क्या चुनौती लेकर आई है। टीकेआर का पूरा परिवार इसमें अपना योगदान देना चाहता है और त्रिनिदाद एंड टोबागो के लोगों के दर्द को कम करना चाहता है।

Created On :   8 May 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story