किसे मिलेगा प्रसारण का अधिकार, आज पहली बार BCCI करेगा ई-नीलामी

डिजिटल डेस्क । बीसीसीआई आज भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैचों के प्रसारण अधिकारों की नीलामी करेगी। आज होनी वाली प्रसारण अधिकारों की बोली अपने आप में खास होने वाली है क्योंकि पहले इस बोली बोर्ड के सदस्य एक बंद कमरे में पूरा करते थे और चुपचाप तरीके से सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी को प्रसारण के अधिकार दे दिए जाते थे लेकिन इस बार प्रसारण अधिकारों की नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। प्रसारण अधिकारों की नीलामी साल 2018 से 2023 (5 साल) के लिए होगी।
सीओए के चलते पहली बार ई-नीलामी
ये पहला मौका है जब दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई प्रसारण अधिकारों की नीलामी ऑनलाइन करेगा। अरबों रुपए की इस नीलामी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के पीछे बीसीसीआई की मंशा नीलामी प्रकिया को पूरी तरह से पारदर्शी और भ्रष्टाचार से दूर रखने की है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीसीसीआई का संचालन कर रही सीओए की सिफारिश के बाद इस बार मीडिया अधिकारों की इस नीलामी को ऑनलाइन किया गया है।
लोढ़ा समिति की सिफारिशों का भी दिखेगा असर
इस बार होने वाली प्रसारणों की नीलामी पर लोढ़ा समिति की सिफारशों का भी असर है। बीसीसीआई का संचालन देख रही सीओए और उसके कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जौहरी खुद प्रसारण अधिकारों की ई नीलामी की इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। प्रसारण अधिकारों को खरीदने की इच्छुक सभी कंपनियां ऑनलाइन अपनी बोली लगाएंगी और सबसे ऊंची बोलने वाली कंपनी को प्रसारण के अधिकार हासिल होंगे।
6 कंपनियां लगाएंगी बोली
दुनिया में भारतीय क्रिकेट फैंस की संख्या काफी ज्यादा है इसलिए भारतीय टीम के मैचों को दूसरी टीमों की तुलना में काफी ज्यादा देखा जाता है और इसी के चलते बीसीसीआई को प्रसारण अधिकारों के चलते काफी बड़ी रकम मिलती है। अगर बात इस बार की नीलामी की करें तो इस बार 6 कंपनियां प्रसारण अधिकारों के लिए बोली लगाएंगी जिनमें स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स, नेटवर्क इंडिया, फेसबुक, गूगल, रिलायंस जिओ और यप टीवी शामिल हैं।
Created On :   3 April 2018 9:54 AM IST