किसे मिलेगा प्रसारण का अधिकार, आज पहली बार BCCI करेगा ई-नीलामी 

Today BCCI will do e-auction for broadcast rights of all matches
किसे मिलेगा प्रसारण का अधिकार, आज पहली बार BCCI करेगा ई-नीलामी 
किसे मिलेगा प्रसारण का अधिकार, आज पहली बार BCCI करेगा ई-नीलामी 

 

डिजिटल डेस्क । बीसीसीआई आज भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैचों के प्रसारण अधिकारों की नीलामी करेगी। आज होनी वाली प्रसारण अधिकारों की बोली अपने आप में खास होने वाली है क्योंकि पहले इस बोली बोर्ड के सदस्य एक बंद कमरे में पूरा करते थे और चुपचाप तरीके से सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी को प्रसारण के अधिकार दे दिए जाते थे लेकिन इस बार प्रसारण अधिकारों की नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। प्रसारण अधिकारों की नीलामी साल 2018 से 2023 (5 साल) के लिए होगी। 

 

सीओए के चलते पहली बार ई-नीलामी

 

ये पहला मौका है जब दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई प्रसारण अधिकारों की नीलामी ऑनलाइन करेगा। अरबों रुपए की इस नीलामी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के पीछे बीसीसीआई की मंशा नीलामी प्रकिया को पूरी तरह से पारदर्शी और भ्रष्टाचार से दूर रखने की है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीसीसीआई का संचालन कर रही सीओए की सिफारिश के बाद इस बार मीडिया अधिकारों की इस नीलामी को ऑनलाइन किया गया है।  

 

 

BCCI coa राहुल जौहरी के लिए इमेज परिणाम

 

 

लोढ़ा समिति की सिफारिशों का भी दिखेगा असर 

 

इस बार होने वाली प्रसारणों की नीलामी पर लोढ़ा समिति की सिफारशों का भी असर है। बीसीसीआई का संचालन देख रही सीओए और उसके कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जौहरी खुद प्रसारण अधिकारों की ई नीलामी की इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। प्रसारण अधिकारों को खरीदने की इच्छुक सभी कंपनियां ऑनलाइन अपनी बोली लगाएंगी और सबसे ऊंची बोलने वाली कंपनी को प्रसारण के अधिकार हासिल होंगे। 

 

 

6 कंपनियां लगाएंगी बोली

दुनिया में भारतीय क्रिकेट फैंस की संख्या काफी ज्यादा है इसलिए भारतीय टीम के मैचों को दूसरी टीमों की तुलना में काफी ज्यादा देखा जाता है और इसी के चलते बीसीसीआई को प्रसारण अधिकारों के चलते काफी बड़ी रकम मिलती है। अगर बात इस बार की नीलामी की करें तो इस बार 6 कंपनियां प्रसारण अधिकारों के लिए बोली लगाएंगी जिनमें स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स, नेटवर्क इंडिया, फेसबुक, गूगल, रिलायंस जिओ और यप टीवी शामिल हैं।

Created On :   3 April 2018 9:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story