टोक्यो 2020 की ओलंपिक मशाल प्रदर्शनी की योजना नहीं

Tokyo 2020 Olympic torch exhibition not planned
टोक्यो 2020 की ओलंपिक मशाल प्रदर्शनी की योजना नहीं
टोक्यो 2020 की ओलंपिक मशाल प्रदर्शनी की योजना नहीं

डिजिटल डेस्क, टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक खेलों के आयोजनकर्ताओं ने कहा है कि ओलंपिक मशाल प्रदर्शनी या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने की उसकी कोई योजना नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टोक्यो 2020 के प्रवक्ता मासा टकाया ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे पास निश्चित संख्या में लोगों को इकट्ठा कर होने वाले कार्यक्रमों को शुरू करने के लिए कोई तय समय नहीं है।

मार्च में फुकुशिमा में सार्वजनिक प्रदर्शन के स्थगित होने के बाद टोक्यो में ओलंपिक मशाल को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। आईओसी ने दो सप्ताह पहले ही जिस रोडमैप को अपनी मंजूरी दी थी, उसके अनुसार, स्थगित टूर्नामेंट फिर से मार्च 2021 में शुरू किया जाएगा और ओलंपिक टॉर्च रिले का आयोजन मार्च से जुलाई में होगा।

 

Created On :   24 Jun 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story