पेशेवर मुक्केबाजी में नई स्किल्स सीखने की कोशिश : विकास कृष्ण

Trying to learn new skills in professional boxing: Vikas Krishna
पेशेवर मुक्केबाजी में नई स्किल्स सीखने की कोशिश : विकास कृष्ण
पेशेवर मुक्केबाजी में नई स्किल्स सीखने की कोशिश : विकास कृष्ण
हाईलाइट
  • पेशेवर मुक्केबाजी में नई स्किल्स सीखने की कोशिश : विकास कृष्ण

नई दिल्ली, 29 सितंबर (आईएएनएस)। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्ण ने कहा है कि वह पेशेवर मुक्केबाजी से अपने खेल में नई स्किल्स शामिल करेंगे जिनका प्रयोग वो टोक्यो ओलम्पिक के लिए एमेच्योर मुक्केबाजी में करेंगे।

28 साल के हरियाणा के मुक्केबाज ने कहा कि पेशेवर मुक्केबाजी का अनुभव उन्हें ओलम्पिक पदक जीतने में मदद करेगा।

विकास ने भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदीत दानी के ऑनलाइन चैट शो इन द स्पॉटलाइट में कहा, मैं पेशेवर मुक्केबाजी में नई स्किल्स सीखने पर ध्यान दूंगा जो मुझे ओलम्पिक में मदद करेंगी। ओलम्पिक से चार-पांच महीने पहले मैं एमेच्योर मुक्केबाजी में वापसी करूंगा और दो-तीन टूर्नामेंट्स खेल लय में लौटूंगा।

69 किलोग्राम भारवर्ग में खेलने वाला यह खिलाड़ी उन आठ मुक्केबाजों में है, जिन्होंने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है।

पेशेवर मुक्केबाजी में एमेच्योर मुक्केबाजी से ज्यादा जोखिम रहता है। विकास ने बताया कि उनका परिवार पेशेवर मुक्केबाजी के लिए अभी भी राजी नहीं है।

उन्होंने कहा, मेरा परिवार नहीं चाहता था कि मैं पेशेवर मुक्केबाजी करूं क्योंकि आपको कई तरह की चोटों का सामना करना पड़ता है। यह मुश्किल खेल है। साथ ही आपको लंबे समय तक घर से बाहर रहना पड़ता है।

एकेयू/जेएनएस

Created On :   29 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story