भारत की यू-16 लड़कियों ने डेनमार्क में जीता फुटबाल टूर्नामेंट

U-16 girls of Indias football tournament won in Denmark
भारत की यू-16 लड़कियों ने डेनमार्क में जीता फुटबाल टूर्नामेंट
भारत की यू-16 लड़कियों ने डेनमार्क में जीता फुटबाल टूर्नामेंट
हाईलाइट
  • ऑस्कर फाउंडेशन की टीम ने 26 जुलाई को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी यूथ फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया
  • मुम्बई की झुग्गी बस्तियों और झारखंड की ग्रामीण लड़कियों से बनी भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क में आयोजित डाना कप टूर्नामेंट जीत लिया है
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। मुम्बई की झुग्गी बस्तियों और झारखंड की ग्रामीण लड़कियों से बनी भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क में आयोजित डाना कप टूर्नामेंट जीत लिया है।

ऑस्कर फाउंडेशन की टीम ने 26 जुलाई को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी यूथ फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

भारतीय लड़कियों ने चार मैचों में जीत हासिल की। इस टीम ने नार्वे की टीम जार्ग आईएल को 4-2 से हराया और फिर स्कीडमो एफके को 5-2 से पराजित किया। इसके बाद इस टीम ने ब्रोड एफके को 9-2 से ओर फिर हेई को 5-1 से शिकस्त दी।

इसके बाद इस टीम ने फाइनल में टोटेन एफके को 2-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

--आईएएनएस

Created On :   29 July 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story