U-19 Asia cup : अफगानिस्तान को 51 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

U-19 Asia cup : India beat Afghanistan by 51 run
U-19 Asia cup : अफगानिस्तान को 51 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
U-19 Asia cup : अफगानिस्तान को 51 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
हाईलाइट
  • यशस्वी जायसवाल ने खेली शानदार 92 रन की अर्धशतकीय पारी
  • सिद्धार्थ देसाई और हर्ष त्यागी की दमदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने यह मैच जीता

डिजिटल डेस्क, सावर (बांग्लादेश)। भारत ने अंडर-19 एशिया कप में मंगलवार को अफगानिस्तान को 51 रनों से हराया। यशस्वी जायसवाल (92) और आयुष बदोनी (65) की अर्धशतकीय पारियों के बाद सिद्धार्थ देसाई और हर्ष त्यागी की दमदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने यह मैच जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन बनाए। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम को 45.4 ओवरों में 170 रनों पर ढेर कर दिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन टीम का मध्यक्रम और निचला क्रम इसका फायदा नहीं उठा पाया और उन्हें हार का मुह देखना पड़ा। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रिया हुसैन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 रन और राहमानउल्लाह गुरबाज ने 37 रन का योगदान दिया। गुरबाज के रूप में अफगानिस्तान का पहला विकेट 56 के कुल स्कोर पर गिरा। यहां से विकेटों की झड़ी लग गई और टीम मैच हार गई। भारत की ओर से  सिद्धार्थ देसाई ने 4 विकेट और हर्ष त्यागी ने 3 विकेट झटके। 

इससे पहले, भारत कि शुरुआत कुछ खास नहीं थी। भारत के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था। अनुज रावत पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। भारत ने अपने तीन विकेट महज 14 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद सिमरन सिंह (17) ने यशस्वी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 76 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर सिमरन आउट हो गए। 

वहीं यशस्वी का विकेट 156 के कुल स्कोर पर गिरा। 93 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 92 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी ने आउट होने से पहले बदोनी के साथ 80 रनों की साझेदारी की। बदोनी भी 202 के कुल स्कोर पर भारत के छठे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 66 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों के अलावा 1 छक्का लगाया। इन दोनों के अलावा भारत के युवा बल्लेबाज विकेट पर टिके रहने का साहस नहीं दिखा पाए। अफगानिस्तान के लिए अजमातुल्लाह ओमराजाई और काइस अहमद ने 3-3 विकेट लिए। अबिद मोहम्मदी के हिस्से 2 विकेट आए।


 

Created On :   3 Oct 2018 9:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story