U-19 Asia Cup: भारत की दूसरी बड़ी जीत, यूएई को 227 रन से हराया 

U-19 Asia Cup: Indias second biggest win in the tournament, defeated UAE by 227 runs
U-19 Asia Cup: भारत की दूसरी बड़ी जीत, यूएई को 227 रन से हराया 
U-19 Asia Cup: भारत की दूसरी बड़ी जीत, यूएई को 227 रन से हराया 
हाईलाइट
  • पडिकल ने 115 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 121 रन बनाए
  • रावत ने 115 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, सावर (बांग्लादेश)। भारत ने अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 227 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। देवदत्त पडिकल (121) और अनुज रावत (102) के शतकों के बाद सिद्धार्थ देसाई (24/6) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने इतने बड़े अंतर से जीत हासिल की। भारत की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने शनिवार को अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 171 रन से हराया था। 

टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 354 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। फिर यूएई को 33.5 ओवर में 127 रन पर ऑल ऑउट कर दिया। यूएई के लिए अली मिर्जा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा फिजी जॉन ने 24, कप्तान फहद नवाज ने 22 और वसी शाह ने 15 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। 

भारत की ओर से देसाई ने 24 रन देकर 6 विकेट लिए और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनके अलावा राजेश मोहंती, साबिर खान, अजय गंगापुरम और समीर चौधरी को 1-1 विकेट हासिल हुए। इससे पहले, भारत ने रावत और पडिकल के शतकों की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया। 

पडिकल ने 115 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 121 रन बनाए। जबकि रावत ने 115 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान पवन शाह ने 45, समीर चौधरी ने 42 और अयुष बदोनी ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। संयुक्त अरब अमीरात के लिए अलीशान श्रफु और आरोन बेंजामिन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं प्लानीपन मियप्पन और रोनक पनोली ने 1-1 विकेट झटके। 

Created On :   30 Sept 2018 5:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story