INDvsWI: तीसरे टी-20 मैच में सिद्धार्थ कौल को मिला मौका, उमेश, कुलदीप और बुमराह को आराम

- तीसरे टी-20 मैच के लिए BCCI ने की भारतीय टीम की घोषणा
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 11 नवंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच के लिए BCCI ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम और सिद्धार्थ कौल को जगह मिली है। वहीं उमेश यादव, चाइनामैन कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है। अब रविवार को सीरीज का आखिरी मैच महज औपचारिकता के तौर पर खेला जाएगा। जिस मैच को जीत कर भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा। तो वहीं वेस्टइंडीज टीम अपना भारतीय दौरा इस मैच को जीतकर समाप्त करना चाहेगी। वेस्टइंडीज का भारतीय दौरा खत्म हो जाने के बाद, भारत की ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी। इसी को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने तीन प्रमुख गेंदबाजों को आखिरी मैच से आराम दिया है।
UPDATE: Umesh Yadav, Jasprit Bumrah Kuldeep Yadav rested for 3rd Paytm #INDvWI T20I in Chennai@sidkaul22 added to India"s squad
— BCCI (@BCCI) November 9, 2018
Details - https://t.co/hqzMTMT8rZ pic.twitter.com/tbdbLBfwEI
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव, चाइनामैन कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह चेन्नई टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया का दौरा 21 नवंबर से शुरू होगा और यह फैसला उसी दौरे को देखते हुए लिया गया है। अब इन खिलाड़ियों के पास आराम के लिए भरपूर समय होगा। चयनकर्ताओं ने पंजाब के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को मौका दिया है, जिन्होंने इसी साल जून में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान डेब्यू किया था।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम और सिद्धार्थ कौल
Created On :   9 Nov 2018 12:31 PM IST