Video: बैट्समैन ने मारा सिक्स, तो इस इंडियन बॉलर ने लात मारकर उड़ा दिए स्टंप्स

Unacceptable Behaviour By Pragyan Ojha On The Field watch Video
Video: बैट्समैन ने मारा सिक्स, तो इस इंडियन बॉलर ने लात मारकर उड़ा दिए स्टंप्स
Video: बैट्समैन ने मारा सिक्स, तो इस इंडियन बॉलर ने लात मारकर उड़ा दिए स्टंप्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें कई बार टीमें बहुत बड़ा स्कोर बना देती हैं, तो कई बार 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती। इन दोनों ही कंडीशन में नुकसान और फायदे में बॉलर ही रहता है। यूं तो क्रिकेट जैंटलमैन का खेल माना जाता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जो क्रिकेट को शर्मिंदा कर देता है। ऐसा ही कुछ अब फिर देखने को मिला है, जब एक बॉलर ने गुस्से में आकर लात मारकर स्टंप्स उड़ा दिए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि प्रज्ञान ओझा बताया जा रहा है। प्रज्ञान ओझा एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, जो टीम इंडिया की तरफ से कई मैच खेल चुके हैं।


क्या है इस वीडियो में? 

इस वीडियो में ये शर्मनाक हरकत करने वाला बॉलर प्रज्ञान ओझा बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रज्ञान की बॉल पर जब बैट्समैन ने सिक्स मारा, तो उन्होंने गुस्से में आकर लात मारकर स्टंप्स उखाड़ दिए। वीडियो में दिख रहा है कि ओझा की फुलटॉस बॉल पर बैट्समैन ने छक्का जमाया। इसके बाद नॉन स्ट्राइकिंग एंड मौजूद बल्लेबाज आगे बढ़ते हुए उस बैट्समैन को गले लगा लेता है। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन तभी गुस्साए ओज्ञा ने स्टंप्स बिखेर दिए, वो भी लात मारकर। ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ये साफ नहीं है कि ये मैच कब का और कहां का है, लेकिन बैटिंग करने वाले बैट्समैन का नाम अमित यादव बताया जा रहा है, जो गोवा की तरफ से खेलते हैं।

 



बांग्लादेश के खिलाफ किया था डेब्यू

प्रज्ञान ओझा ने 28 जून 2008 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद उन्हें 2009 में टी-20 और फिर टेस्ट टीम में मौका दिया गया। हालांकि, ओझा का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिस वजह से उन्हें टीम में ज्यादा जगह नहीं दी गई। ओझा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

134 विकेट ले चुके हैं ओझा

प्रज्ञान ओझा ने अपने करियर में ज्यादा मैच तो नहीं खेले, लेकिन जितने भी खेले, उनमें कमाल का परफॉर्म किया। ओझा ने टीम इंडिया की तरफ से 18 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4.47 की इकॉनमी के साथ 21 विकेट चटकाए। वहीं अगर, टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो ओझा ने 24 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 113 विकेट अपने नाम किए है। इतना ही नहीं, प्रज्ञान ओझा ने 7 बार 5 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल के 6 मैचों में ओझा के नाम 10 विकेट हैं। जबकि ओझा अब तक IPL के 92 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 89 विकेट लिए हैं। 

Created On :   27 Dec 2017 4:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story