अनाधिकारिक टेस्ट : इंडिया-ए ने बनाए 417 रन

Unofficial Test: India-A scored 417 runs
अनाधिकारिक टेस्ट : इंडिया-ए ने बनाए 417 रन
अनाधिकारिक टेस्ट : इंडिया-ए ने बनाए 417 रन

मैसुरू, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। शुभमन गिल (92), करुण नायर (78), शिवम दुबे (68) और कप्तान रिद्धिमान साहा (60) के अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंडिया-ए ने यहां दक्षिण अफ्रीका-ए के साथ खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 417 रन का स्कोर बना लिया।

दक्षिण अफ्रीका-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 159 रन का स्कोर बना लिया है। दक्षिण अफ्रीका-ए की टीम इंडिया-ए के स्कोर से अभी 258 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।

स्टंप्स के समय कप्तान एडेन मारक्रम 140 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 83 और वियान मुल्डर 27 गेंदों पर नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।

इंडिया-ए की ओर से शाहबाज नदीम और कुलदीप यादव ने अब तक दो-दो जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया है।

इससे पहले, इंडिया-ए की टीम ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया और मेजबान टीम 417 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

गिल ने 137 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का, नायर ने 178 गेंदों पर 10 चौके, दुबे ने 84 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का जबकि साहा ने 126 गेंदों पर आठ चौके लगाए। उनके अलावा जलज सक्सेना ने नाबाद 48 और उमेश यादव 24 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका-ए की ओर से वियाम मुल्डर और डेन पिएडट ने तीन-तीन जबकि वर्नोन फिलेंडर, लुंगी एनगिदी और लुथो सिमाम्ला ने एक-एक विकेट चटकाए।

Created On :   18 Sept 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story