उपुल थरंगा पर दो मैच का बैन, कापूगेडेरा करेंगे कप्तानी

Upul Tharanga banned for two matches courtesy slow over-rate
उपुल थरंगा पर दो मैच का बैन, कापूगेडेरा करेंगे कप्तानी
उपुल थरंगा पर दो मैच का बैन, कापूगेडेरा करेंगे कप्तानी

डिजिटल डेस्क, पल्लेकल। भारत के खिलाफ वर्षा बाधित दूसरे वनडे मैच में धीमे ओवर रेट के कारण श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा को आगे के दो वनडे के लिए निलंबित कर दिया गया है। बारिश के कारण मैच रुकने पर श्रीलंका की टीम ने तीन ओवर कम फेंके थे, जिससे मैच को 47 ओवर का करना पड़ा था।

हालांकि, अच्छी शुरुआत के बाद भी जल्दी-जल्दी सात विकेट गिरने के बावजूद इंडिया ने 2.4 ओवर बाकी रहते ही मैच को 3 विकेट से जीत लिया था। थरंगा को इससे पहले भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान धीमे ओवर रेट के लिए बैन किया जा चुका है। उस समय वे तत्कालीन वनडे टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की जगह टीम की कप्तानी कर रहे थे। अब थरंगा की गैर मौजूदगी को देखते हुए श्रीलंका ने अपनी टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल को बाकी दो वन डे मैचों के लिए वापस बुलाया है, जबकि लाहिरू थिरीमने को भी चोटिल दनुष्का गुनाथिलका की जगह टीम में शामिल किया गया है। लेकिन चांडीमल तीसरे और चौथे वनडे मैच की कप्तानी नहीं करेंगे, बल्कि चमारा कापूगेडेरा दोनों मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे। कापूगेडेरा ने दूसरे वनडे में 40 रन बनाए थे। कापूगेडेरा फिलहाल टीम के उप कप्तान हैं।

अपुल थरंगा टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों में बेहद खराब फॉर्म में हैं। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 6 पारियों में केवल 88 रन बनाए, जबकि पहले दो वनडे में 9 और 13 रन ही बना सके। टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। 


 

Created On :   25 Aug 2017 6:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story