वालेंसिया ने की 2 कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

Valencia confirmed 2 Kovid-19 positive cases
वालेंसिया ने की 2 कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि
वालेंसिया ने की 2 कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

वालेंसिया, 11 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब वालेंसिया ने बताया है कि सोमवार को हुए टेस्ट के बाद उनकी टीम के दो खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह मामले प्री-सीजन ट्रेनिंग पर खिलाड़ियों के लौटने के एक दिन बाद आए हैं।

क्लब ने ट्विटर हैंडल पर जारी बयान में लिखा है, सोमवार को क्लब की प्राथमिक टीम का टेस्ट कराया गया था, जिसमें कोविड-19 के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह दोनों ला लीगा और वालेंसिया के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक अपने घरों में आइसोलेट हैं।

क्लब ने कहा, वालेंसिया ने इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए शुरू से ही उपायों को विशेष तवज्जो दी है। हम सख्त प्रोटोकॉल्स का पालन करेंगे जिन्हें प्राथमिक टीम के सभी खिलाड़ियों और बाकियों को मानना होगा।

एकेयू/एसजीके

Created On :   11 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story