सेमीफाइनल से पहले आया 'Mauka-Mauka', देखें VIDEO

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सेमीफाइनल से पहले आया 'Mauka-Mauka', देखें VIDEO

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. भारत बांग्लादेश के रोमांचक मुकाबले पर सभी की नजरें टिकीं हैं. सेमीफाइनल मैच से पहले यूट्यूब चैनल वी सेवन पिक्चर ने एक बार फिर नया मौका-मौका वीडियो अपलोड किया है. वीडियो के शुरुआत में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का समर्थक समुद्री बीच पर भाग रहा है और किसी तरह से रिबन के पास के पंहुच जाता है. हालांकि ये एक सपना था जब समर्थक की आंखे खुलती हैं तब वो खुद को बाथरूम में पाता है. इसके बाद प्रशंसक अपने किसी दोस्त को फोन कर भारत और साउथ अफ्रीका के मैच परिणाम की जानकारी लेता है जिसमें दूसरी तरफ से आवाज आती है कि भारत जीत गया. बाथरूम में तभी एक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रशंसक आता है और उसके हाथ में भी फोन है. इस दौरान बांग्लादेशी समर्थक खासा असहज नजर आता है. और बाथरूम से बाहर जाने लगता है. तब भारतीय प्रशंसक कहता है हाथ तो धो ले.

वीडियो में भारतीय प्रशंसक उसकी तबयित के बारे में पूछ रहा है जिसके जवाब में बांग्लादेश क्रिकेटर प्रशंसक कहता है मेरी इतनी फ्रिक करने की जरूरत नहीं है. प्रशंसक कहता है आप इतने नाराज क्यों हैं. ठीक है गलती हो गई प्रैक्टिस मैच में इतना नहीं मारना चाहिए था. चल सॉरी, एक टेबलेट देकर कहता है इसे खाकर तेरा स्टेमिना बढ़ेगा और तू क्रीज तक तो पहुंच जाएगा. इस पर बांग्लादेशी प्रशंसक कहता है तुम्हारी अकड़ तो हम मैच में तोड़ेंगे, और दुआ करना मैच में बारिश हो जाए. क्योंकि बारिश ही तुम्हें मुझसे बचा सकती है. इस पर भारतीय प्रशंसक कहता है दुआ करुंगा बारिश ना आए. क्योंकि बारिश आ गई तो तुम्हारे आंसू दिखाई नहीं देंगे.

भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच 15 जून (2017) को है. भारत ने नॉक आउट मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक तरफा जीत हासिल कर ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में अपना स्थान पक्का किया है.

Created On :   15 Jun 2017 5:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story