वीडियोः जब 'जिला टॉप लागेलू' पर नाची टीम इंडिया

Video: When the team India danced on zila top lageli
वीडियोः जब 'जिला टॉप लागेलू' पर नाची टीम इंडिया
वीडियोः जब 'जिला टॉप लागेलू' पर नाची टीम इंडिया

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले क्रिकेट फैंस में जोश भर गया है. सभी अपने-अपने अंदाज में टीम इंडिया का हौंसला बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त विडियो शेयर किया है. जिसमें विराट कोहली, शिखर धवन, युवराज सिंह, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा भोजपुरी गाने 'जिला टॉप लागेलू' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

ये वीडियो देख आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे और ये वीडियो बार-बार देखने पर मजबूर हो जाएंगे. जिस अंदाज में भारत ने चैंपियशिप के सेमीफाइनल में (15 जून काे ) बांग्लादेश पर जीत दर्ज की थी, उससे सभी को विश्वास है कि भारत फायनल में पाक को उसी अंदाज में शिकस्त देगा.

Created On :   18 Jun 2017 11:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story