Vijay hazare trophy 2018: आशुतोष के शतक की मदद से आंध्र ने छत्तीसगढ़ को हराया

Vijay Hazare Trophy 2018: Andhra Pradesh defeats Chhattisgarh with the help of Ashutosh Singhs century
Vijay hazare trophy 2018: आशुतोष के शतक की मदद से आंध्र ने छत्तीसगढ़ को हराया
Vijay hazare trophy 2018: आशुतोष के शतक की मदद से आंध्र ने छत्तीसगढ़ को हराया
हाईलाइट
  • ग्रुप के अन्य मुकाबले में सौराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को 7 विकेट से हराया
  • आशुतोष सिंह ने आंध्र प्रदेश के लिए खेली 110 रन की पारी
  • ग्रुप के एक अन्य मैच में ओडिशा ने दिल्ली को नौ रनों से हराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में बुधवार को आशुतोष सिंह (110) की बेहतरीन शतकीय पारी की वजह से इस रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को दो विकेट से हरा दिया। फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। उसके बाद आंध्र प्रदेश ने 8 विकेट खोने के बाद आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया। 

आंध्र प्रदेश की ओर से कर्ण शर्मा ने 55, रवी तेजा और अश्विन हेबर ने 53-53 रनों की पारियां खेलीं। कर्ण ने अपनी पारी में सिर्फ 29 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों के अलावा 4 छक्के लगाए। उनकी पारी के दम पर ही आंध्र प्रदेश जीत हासिल करने में सफल रहा। वह आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। इससे पहले, छत्तीसगढ़ के लिए आशुतोष ने 125 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार पारी खेली। उनके अलावा मनोज सिंह ने 60 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। 

इसी ग्रुप में सौराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को 7 विकेट से हरा दिया। जयदेव उनादकट (चार विकेट), धमेंद्रसिंह जडेजा (तीन विकेट), युवराज चुडासामा (दो विकेट) ने मध्यप्रदेश को 45.5 ओवरों में 136 रनों पर ही समेट दिया और फिर इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 40.3 ओवरों में हासिल कर लिया। अर्पित वासावाडा 38 और चेतेश्वर पुजारा 36 रनों पर नाबाद रहे। शेल्डन जैक्सन ने भी 36 रनों की पारी खेली। रोबिन उथप्पा ने 25 रन बनाए। 

वहीं पालम बी स्टेडियम में खेले गए इसी ग्रुप के एक अन्य मैच ओडिशा ने दिल्ली को नौ रनों से हरा दिया। ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिप्लब समांत्री 63, सुब्रांशू सेनापती नाबाद 59 और कप्तान गोविंद पोडार की 56 रनों की पारियों के दम पर 48 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम 48 ओवरों में सिर्फ 240 रन बनाकर ऑल आउट होकर मैच हार गई। उसके लिए सुबोथ भाटी ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 39 और ललित यादव ने 25 तथा नीतिश राणा ने 24 रनों का योगदान दिया। 

Created On :   27 Sep 2018 7:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story