Vijay hazare trophy 2018: दिल्ली ने मध्यप्रदेश को हराया, नीतीश ने जड़ा शतक

Vijay Hazare Trophy 2018: Delhi beat Madhya Pradesh by 75 runs, Nitish rana and Lalit Sharma shines
Vijay hazare trophy 2018: दिल्ली ने मध्यप्रदेश को हराया, नीतीश ने जड़ा शतक
Vijay hazare trophy 2018: दिल्ली ने मध्यप्रदेश को हराया, नीतीश ने जड़ा शतक
हाईलाइट
  • दिल्ली ने ग्रुप-बी मैच में गुरुवार को मध्य प्रदेश को 75 रन से हराया
  • नीतीश राणा ने 107 रन और ललित यादव ने 5 वकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया
  • मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने 53
  • सारांश जैन ने 47 और अंशुल त्रिपाठी ने 36 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीतीश राणा (107) के शानदार शतक के बाद ललित यादव (25/5) की बेहतरीन गेंदबाजी से दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में गुरुवार को मध्य प्रदेश को 75 रन से मात दी। दिल्ली ने यहां पालम बी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 284 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद मध्य प्रदेश को 42.4 ओवर में 209 रन पर ऑल ऑउट कर दिया। 

मध्य प्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने 53, सारांश जैन ने 47 और अंशुल त्रिपाठी ने 36 रन बनाए। दिल्ली की ओर से ललित के अलावा मनन शर्मा ने 2 जबकि सुबोथ भाटी, नीतीश राणा और ध्रुव शोरी ने 1-1 विकेट झटके। इससे पहले, दिल्ली ने राणा के शतक से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 284 रन का स्कोर खड़ा किया। राणा ने 98 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा ध्रुव शोरी ने 67 और उन्मुक्त चंद तथा कप्तान गौतम गंभीर ने 41-41 रन की पारियां खेली। मध्य प्रदेश के लिए मिहिर हिरवानी ने 4 और ईश्वर पांडे ने 2 विकेट चटकाए। 

ग्रुप-बी के दूसरे मैच में केरल ने रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश को एक रन से हराया। केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम कप्तान सुरेश रैना के अर्धशतक के बावजूद 49.5 ओवर में 227 रन पर ऑल ऑउट हो गई। रैना ने 69 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं समर्थ सिंह ने 42 और रिंकू सिंह ने 33 रन का योगदान दिया। केरल के लिए जलज सक्सेना, केसी अक्षय और विनूप मनोहरन ने 2-2 विकेट झटके। 

इससे पहले, केरल ने वीए जगदीश के 82 रन की बदौलत 228 रन का स्कोर बनाया। जगदीश ने 101 गेंदों पर 8 चौके लगाए। सलमान नाजिर ने 43 और जलज सक्सेना ने 36 रन का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश के लिए सौरभ कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वहीं अंकित राजपूत और शिवम मावी को 1-1 विकेट मिले। 

Created On :   5 Oct 2018 7:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story