विजय हजारे ट्रॉफी : बारिश से बाधित मैच में चंडीगढ़ ने सिक्किम को हराया
By - Bhaskar Hindi |1 Oct 2019 3:30 PM IST
विजय हजारे ट्रॉफी : बारिश से बाधित मैच में चंडीगढ़ ने सिक्किम को हराया
देहरादून, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। चंडीगढ़ ने मंगलवार को यहां राजीव गांधी अतंर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में सिक्किम को चार विकेट से हरा दिया।
बारिश के कारण 21 ओवर प्रति पारी किए गए इस मैच में सिक्किम ने पहले बल्लेबाज करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए थे। चंडीगढ़ ने दो गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
चंडीगढ़ के लिए सलामी बल्लेबाज अर्जुन आजाद ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। उनके साथी और कप्तान मनन वोहरा ने 27 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले, सिक्किम के लिए यशपाल सिंह ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। इकबाल अबदुल्ला ने 20 रनों का योगदान दिया।
Created On :   1 Oct 2019 9:00 PM IST
Next Story