- IPL 2021: शाहबाज ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को हराया
- जम्मू-कश्मीर : इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर का कारिंदा आकिब बशीर गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 58,952 नए कोरोना संक्रमित मिले, 278 की मौत हुई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,720 नए मामले, 51 मरीजों की जान गई
विजय हजारे ट्रॉफी : विदर्भ की जीत में चमके फजल, वखारे

वड़ोदरा, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। कप्तान फैज फजल (नाबाद 58) के शानदार अर्धशतक और अक्षय वखारे (22-4) की धारदार गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने यहां के गुजरात राज्य ऊर्वरक कारपोरेशन मैदान पर मंगलवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबले में बड़ौदा को सात विकेट से हरा दिया।
विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बड़ौदा को 50 ओवरों में 131 रनों पर ढेर कर दिया और फिर 34.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
विदर्भ की ओर से फजल ने 94 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि जितेश शर्मा ने 37 रनों की अहम पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। अक्षय वाडकर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
बड़ौदा की ओर से क्रूणाल पांड्या, यूसुफ पठान और स्वपनिल सिंह को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, बड़ौदा की पूरी पारी 131 रनों पर सिमट गई। उसकी ओर से ऋषि अरोठे ने सबसे अधिक 30 रन बनाए जबकि स्वपनिल ने 27 और क्रूणाल ने 21 रन बनाए।
विदर्भ की ओर से वखारे के अलावा रजनीश गुरबानी और आदित्य सरवाट ने दो-दो विकेट लिए। अक्षय को भी एक सफलता मिली।