विजय हजारे ट्रॉफी : हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को 84 रनों से हराया
वडोदरा, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। मयंक डागर (19-4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने गुरुवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-9 के मैच में हरियाणा को 84 रनों से हरा दिया।
हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 214 रन का स्कोर बनाया और फिर हरियाणा को 38.2 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट कर दिया।
हिमाचल के लिए अमित कुमार ने 47, प्रियांशु खंडुरी ने 42, आयुष जयसवाल ने 28 और ऋषी धवन ने 22 रनों का योगदान दिया। हरियाणा की तरफ से कप्तान अमित मिश्रा और युजवेंद्र चहल ने दो-दो जबकि हर्षल पटेल, सुमित कुमार और चैतन्या बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिए।
हरियाणा से मिले 2015 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और वह 38.2 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए चैतन्या बिश्नाई ने सर्वाधिक 37, हर्षल पटेल ने 25 और कप्तान अमित मिश्रा ने 15 रनों का योगदान दिया।
हिमाचल के लिए डागर के चार विकेटों के अलावा आयुष जयसवाल और प्रशांत चोपड़ा ने दो-दो जबकि कंवर अभिनय सिंह ने एक विकेट लिया।
Created On :   10 Oct 2019 8:00 PM IST