विजय हजारे ट्राफी : जायसवाल का दोहरा शतक झारखंड पर भारी पड़ा

Vijay Hazare Trophy: Jaiswals double century overshadowed Jharkhand
विजय हजारे ट्राफी : जायसवाल का दोहरा शतक झारखंड पर भारी पड़ा
विजय हजारे ट्राफी : जायसवाल का दोहरा शतक झारखंड पर भारी पड़ा

बेंगलुरू, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरे शतक की मदद से मुंबई ने यहां विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में झारखंड को 39 रनों से शिकस्त दी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए जिसके जवाब में झारखंड की पूरी टीम 46.4 ओवर में 319 रनों पर सिमट गई।

मुंबई को जायसवाल और आदित्य तारे ने दमदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की। तारे 78 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। सिद्धेश लाड (32) के रूप में मुंबई को 305 के कुल योग पर दूसरा झटका लगा।

जायसवाल 203 रनों की दमदार पारी खेलकर आउट हुए। इसी के साथ वह प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।

मौजूदा टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले जायसवाल दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने केरल के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। वह विजय हजारे टूर्नामेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

17 वर्षीय जायसवाल लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा और नौवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लिस्ट-ए में लगाए गए नौ दोहरे शतकों में से पांच वनडे में बनाए गए हैं।

लिस्ट-ए वनडे मैच में रोहित शर्मा के नाम तीन और वीरेंद्र सहवाग एवं सचिन तेंदुलकर के नाम एक-एक दोहरा शतक है। विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे पहला दोहरा शतक पिछले सीजन में उत्तराखंड के कर्णवीर कौशल ने जड़ा था। उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

मुंबई द्वारा लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम की ओर से सबसे अधिक रन विराट सिंह (100) ने बनाए। इसके अलावा, सौरभ तिवारी ने 77 रनों का योगदान दिया। धवल कुलकर्णी ने मुंबई की ओर से पांच विकेट चटकाए।

Created On :   16 Oct 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story