विजय हजारे ट्रॉफी : मेघालय 194 रन से जीता

Vijay Hazare Trophy: Meghalaya won by 194 runs
विजय हजारे ट्रॉफी : मेघालय 194 रन से जीता
विजय हजारे ट्रॉफी : मेघालय 194 रन से जीता

देहरादून, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। द्वारका रवि तेजा (नाबाद 109) के शानदार शतक के बाद अदित्य सिंघानिया (18/4) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेघालय ने यहां विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में सिक्किम को 194 रन से हरा दिया।

मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 318 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर सिक्किम को 46.3 ओवर में 124 रन पर समेट दिया। सिक्किम के लिए यशपाल सिंह ने सर्वाधिक 53 रन बनाए।

मेघालय की ओर से सिंघानिया के चार विकेटों के अलावा अमियांगसु सेन ने दो और आकाश चौधरी, संजय यादव तथा स्र्वजीत दास ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, मेघालय ने पांच विकेट पर 318 रन का विशाल स्कोर बनाया। तेजा ने 88 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के लगाए। पुनीत बिष्ट ने 74 और अमियांगसु सेन ने 59 रनों की पारी खेली।

सिक्किम के लिए भुषण सुब्बा ने दो और इकबाल अब्दुल्ला तथा मंदुप भाटिया ने एक-एक विकेट चटाकए।

इस बीच, इसी ग्रुप में नागालैंड और मणिपुर के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और इसे रद्द कर दिया गया।

Created On :   24 Sept 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story