विजय हजारे ट्रॉफी : पृथ्वी राज के 5 विकेट, आंध्र की जीत

Vijay Hazare Trophy: Prithvi Rajs 5 wickets, Andhra victory
विजय हजारे ट्रॉफी : पृथ्वी राज के 5 विकेट, आंध्र की जीत
विजय हजारे ट्रॉफी : पृथ्वी राज के 5 विकेट, आंध्र की जीत

अलुर (बेंगलुरू), 26 सितम्बर (आईएएनएस)। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पृथ्वी राज (पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर आंध्र प्रदेश ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में गोवा को सात विकेट से हरा दिया।

बारिश से बाधित इस मैच को प्रति पारी 21 ओवर का कर दिया गया था। गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 107 रन सकी। आंध्र प्रदेश की टीम ने यह लक्ष्य चार गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

आंध्र प्रदेश ने मनयाला प्रणीत (5), अश्विन हेबर (5) और कप्तान रिकी भुई (18) के विकेट खोए। प्रशांत कुमार ने नाबाद 46 और करण शिंदे ने नाबाद 33 रन बना टीम को जीत दिलाई।

गोवा की तरफ से अमोघ सुनिल देसाई ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। आदित्य कौशिक ने 21 रनों का योगदान दिया।

पृथ्वी के अलावा गिरिनाथ रेड्डी ने दो और स्वरूप कुमार ने एक विकेट लिया।

Created On :   26 Sept 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story