विजयवीर ने ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में साधा तीसरे गोल्ड पर निशाना
By - Bhaskar Hindi |17 July 2019 9:18 AM IST
विजयवीर ने ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में साधा तीसरे गोल्ड पर निशाना
हाईलाइट
- टूर्नामेंट में भारत 16 मेडल के साथ टॉप
- जिनमें से 7 गोल्ड
- विजयवीर सिद्धू ने ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता तीसरा गोल्ड
डिजिटल डेस्क। भारत के स्टार शूटर विजयवीर सिद्धू ने मंगलवार को ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में तीसरा गोल्ड मेडल जीता। विजयवीर ने राजकंवर सिंह संधू, आर्दश सिंह के साथ मिलकर 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट के गोल्ड पर निशाना साधा। आदर्श का भी इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा गोल्ड मेडल है।
वहीं, पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का सिल्वर रजत पदक हृदय हजारिका, यश वर्धन और पार्थ माखिजा ने जीता। भारतीय टीम ने 1877.4 का स्कोर कर दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर अपने नाम किया। भारतीय टीम सिर्फ .4 के स्कोर से चीन की टीम से पीछे रही और गोल्ड जीतने से चूकी। टूर्नामेंट में भारत टॉप पर मौजूद है। उसके हिस्से अभी तक कुल 16 मेडल हैं, जिनमें से 7 गोल्ड हैं।
Created On :   17 July 2019 9:39 AM IST
Next Story