280 की रफ़्तार से कार दौड़ाई विराट
![<![CDATA[Viraat raced at 280 Kmph at Budhaa circuit]]> <![CDATA[Viraat raced at 280 Kmph at Budhaa circuit]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/viraat-raced-at-280-kmph-at-budhaa-circuit-810_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:46 AM IST
टीम डिजिटल, दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर कप्तान विराट कोहली सिर्फ मैदान पर ही तेज़ पारी नहीं खेलते. गुरुवार को उनहोंने नॉएडा के बुद्धा सर्किट में 280 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज़ रफ़्तार से कार दौड़ाई.
बाद में उनहोंने प्रेस से चर्चा करते हुए कहा की ये तो कुछ भी नहीं है. वे तो 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार को छु चुके हैं. इंग्लॅण्ड में टी-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले विराट ने रेस ट्रैक पर ऑडी R8 कार दौड़ाकर खुद को व्यस्त सीजन से रहत देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा की रेस में भाग लेकर वो खुद तो फ्रेश महसूस कर रहे हैं. विराट का फॉर्म आईपीएल-10 में ख़राब रहा है. अब उम्मीद है की रेसिंग ट्रैक से मिली ख़ुशी उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी.
Created On :   18 May 2017 8:48 PM IST
Next Story